skip to main |
skip to sidebar
फिल्मी धुन पर भजन सोचिए
कैसे लागे लगन सोचिए
गंगाजल है प्रदूषित बहुत
कैसे हो आचमन सोचिए
काँटों की तो है फितरत मगर
फूल से भी चुभन सोचिए
पाँव उठते नहीं बोझ से
आप मेरी थकन सोचिए
और जितने थे सब बच गए
बस जली है दुल्हन सोचिए
२६८/४६/६६-डी, खजुहा,
तकिया चाँद अली शाह,
लखनऊ-२२६००४
फोन- 09415928198
मातृभूमि कातर नयनों से पल पल किसे निहारती
देशवासियों !बढ़ो कि देखो ,धरती तुम्हे पुकारती.
जाति-पाति की राजनीति ने काटा-छाँटा बहुत सुनो
मानवता के द्वय कपोल पर मारा चांटा बहुत सुनो
यादव, कुर्मी, हरिजन, पंडित और मुराई, लोधी हों ,
ठाकुर, लाला ,बनिया हो या किसी जाति के जो भी हों,
रहें प्रेम से सब मिलकर भारत माता मनुहारती .
हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, पंथों को लड़वाते हैं
रक्तपिपासु भेड़िये तो सत्ताहित रक्त बहाते हैं
धर्म एक मानव का जिसमें रहें प्रेम से जन सारे
धर्म नहीं कहलाता जो आँखों में भरता अंगारे
व्यर्थ लड़ाने की मंशा विषधर बनकर फुंफकारती .
तुमने अंग्रेजों से आजादी को छीना ,गर्व किया
लाल बहादुर ,पन्त ,जवाहर ने अपना सर्वस्व दिया
बलिदानों की परिपाटी में नाम तुम्हारा अमित रहा
जन्मभूमि की रक्षाहित तो रक्त तुम्हारा सतत बहा
नित राजीव और गांधी दे रक्त,उतारें आरती.
सागर की ड्योढी से कश्मीरी केसर की क्यारी तक
असम और अरुणांचल के संग हँसे कच्छ की खाड़ी तक
विन्ध्य, वैष्णव, मैहर की है शक्ति शिराओं -धमनी में
नहीं दूसरा जो हो तुम सा उत्सर्गी इस अवनी में
श्याम, राम, शंकर की थाती जन-गन-मन को तारती .
मानवता का परचम फहरे हो जय हो जय का जयगान
सम्प्रदाय की विषबेलें ना करें कलंकित अब सम्मान
हाथ पकड़ बढ़ चलें आज हम गली-गली में हो जयघोष
जय हो - जय हो से गुंजित हो दें नेतृत्व सजग निर्दोष
आज प्रकृति भारत माता का मंदिर सतत निखारती.
लखनउ
9415582926,
9794008047