मंगलवार, 31 मार्च 2009

गीत- सर्वत jamal

मधुमासी दिन बीत चुके हैं
सुख के सागर रीत चके हैं
आज महाभारत से पहले
कौरव बाजी जीत चुके हैं
आँगन आँगन सन्नाटा है

दुखियारों की रात बड़ी थी
पैरों में ज़जीर पडी थी
दशरथ तो वर भूल चुके थे
कैकेयी की आँख गडी थी
पुरखों की गति सिखलाती है
धर्म निभाने में घाटा है
ताने बाने बिखरे बिखरे
सभी सयाने बिखरे बिखरे
जीवन ने वो रूप दिखाया
हम दीवाने बिखरे बिखरे
पहले मन में क्रांति बसी थी
अब तो दाल, नमक, आटा है.
Blog Widget by LinkWithin