मुखालिफ दौरे हाज़िर की हवा है
चिरागे जीस्त फिर भी जल रहा है
जिन्हें औकात का मतलब सिखाया
वो कहते हैं तेरी औकात क्या है
न हल होगा कभी तुमसे ये वाइज़
निगाहो दिल का हजरत मस-अ-ला है
करम फरमाइए हम पर भी इक दिन
जहाँ वालो! हमारा भी खुदा है
है लहजा तो बहुत ही सख्त उसका
मगर वह आदमी दिल का भला है
मुझे कहती है क्यों दीवाना दुनिया
कोई बतलाओ मुझको क्या हुआ है
उसूलों की न कीजे बात हमसे
मुहब्बत जंग में सब कुछ रवा है
कहाँ ले आई है मुझको मुहब्बत
कोई हमदम न कोई हमनवा है
वो दिल लेकर करेगा बेवफाई
मयंक इतना तो हमको भी पता है
शनि राहु युति के परिणाम
2 दिन पहले