भतीजों के दिलों में है बड़ा सम्मान चाचा का
नहीं ले पाएगा कोई कभी स्थान चाचा का
न अब तक भूल पाए हम वो इक एहसान चाचा का
बहुत पहले कभी खाया था हम ने पान चाचा का
इन्हें महदूद मत करिए, चचा तो विश्वव्यापी हैं
न हिंदुस्तान चाचा का, न पाकिस्तान चाचा का
कोई दो चार सौ दे दे तो दीगर बात है वरना
नहीं बिकता है दस या बीस में ईमान चाचा का
यही दो-तीन फोटो और यही छह-सात लव लेटर
पुलिस वालों को बस इतना मिला सामान चाचा का
वो अपनी जेब में अरमानों की इक लिस्ट रखते हैं
नहीं निकला है अब तक एक भी अरमान चाचा का
चचा ग़ालिब भी माथा ठोंक लेंगे अपना जन्नत में
अगर पढ़ने को मिल जाए उन्हें दीवान चाचा का
शनि राहु युति के परिणाम
2 दिन पहले