हर एक को जहान में प्यारी है जिन्दगी
लेकिन अमल बगैर कुंवारी है जिन्दगी।
हो के दीवाना काट दी हमने तो जिन्दगी
कैसे कहूं अकेले हमारी है जिन्दगी।
ये है खुदा की चीज कि जब चाहे छीन ले
तेरी है जिन्दगी न ये मेरी है जिन्दगी।
जौरो-सितम के बाद भी दामन बचा लिया
हमने सदा वफा में गुजारी है जिन्दगी ।
यूं ही नहीं खिले हैं ये दिल में मेरे गुलाब
तप-तप के हमने गम में संवारी है जिन्दगी।
जिसके लिए ये फूल हो , हो फूल दोस्तों
एहसास के लिए तो कटारी है जिन्दगी।
शनि राहु युति के परिणाम
2 दिन पहले