बुधवार, 18 मार्च 2009

गीत - कृष्ण कान्त झा ,लखनऊ [उ. प्र.]

मयखाने के अंदर की जब , मैंने सुनी कहानी।
मैं भी मित्रों के संग जाकर ,सुन पाया मय वाणी॥
सुरा -सुन्दरी बन जाती जब तक ही रूप दिखाती।
मदिरा ही अप्सरा रूप धर ,मानव -मन भरमाती।
मन भरमाकर के ही तो वह, करवाती नादानी।
मैं भी --------------------------------------॥

कोई तू-तू-मैं-मैं करके , शेर बना बैठा है।
कोई धर-धर मारो-मारो , बोल-बोल ऐठा है।
कोई अलमस्ती में नंगा , बन करता शैतानी।
मैं भी ------------------------------------॥

दींन यहाँ भी दुखिया सा ही पत्तल चाट रहा है।
पैसे वाला साथी को ही मुर्गा बाँट रहा है।
मयखाने में बाहर जैसी ,चलती है मनमानी।
मैं भी -----------------------------------॥

पीने वाला पीते-पीते , कल को भूल रहा है।
मय के चदते ही वह अपने बल को भूल रहा है ।
पी-पी कर के पीने वाला ,ख़ुद बनता है gyaani ।
मैं भी -------------------------------------॥

तन -धन की कमियों से ऊबा ,मयखाने जब आया।
मय में धन लुटवा कर भी तो ,उसने चैन न पाया।
मदिरा ने नागिन सी डंसा कर , दी उसको हैरानी।
मैं भी ----------------------------------------॥

1 टिप्पणी:

Ajai Sahani ने कहा…

जान कर बहुत खुशी हुई कि आप गोरखपुर से ही सम्बन्ध रखती है और यह देख कर और भे खुशी हुई कि आप शायद कवियेत्री हैं ! आप के ब्लाग निसंदेह उत्तम हैं , पर जरा सोचिये और समझिये कि आप और हम जैसे लोग अपने शहर के बारे में ऐसी टिपणी करेंगे जैसे आप कर रही हैं तो शायद अच्छा नहीं लगेगा ! गोरखपुर से ६०% लोग उच्च परीक्षाओं में चुने जाते हैं वैसे मै भी गोरखपुर का नहीं मौ का हूँ पर अब तो घर बार सब गोरखपुर ही है मै ज्योति ग्रामीण कल्याण संसथान जो कि एक एन जी ओ है उसमे काम करता हूँ साहित्य में बहुत रूचि है कन्हया लाल मानिक लाल मुशी मेरे पसंदीदा लेखक थे

Blog Widget by LinkWithin