राजा की मर्जी से आज मुनादी है
भूखे-नंगों का जश्ने-आजादी है।
आख़िर कुछ गूंगे लोगों ने मिलजुल कर
बहरों के दर पर आवाज उठा दी है।
हैं बदशक्ल स्वयंवर के सब भागीदार
किसको चुने ? बहुत बेबस शहजादी है।
इक-इक मण्डी है सब राजधानियों में
महँगी बिकती जिसमें उजली खादी है।
है जवाबदेही किसकी इन प्रश्नों की
यार सदन में प्रश्न यही बुनियादी है।
शनि राहु युति के परिणाम
2 दिन पहले
2 टिप्पणियां:
आख़िर कुछ गूंगे लोगों ने मिलजुल कर
बहरों के दर पर आवाज उठा दी है।
ये शेर ख़ास पसंद आया
वीनस केसरी
राजा की मर्जी से आज मुनादी है
भूखे-नंगों का जश्ने-आजादी है।
हैं बदशक्ल स्वयंवर के सब भागीदार
किसको चुने ? बहुत बेबस शहजादी है।
लोकतंत्र की वर्तमान स्थिति पर धारदार तंज
चयनकर्ता को बधाई
अलकाजी
आप की साफगोई ने आपको और भी सम्माननीय बना दिया है .
मंजर साहब उस पीढी के शायर हैं जब तपस्या करनी पडती थी .उनके सद्भाव को मेरा प्रणाम
आपका पुनः आभार और अभिनन्दन
सरस्वती वरदानी सर्वत दंपत्ति को शुभ मंगल शुभकामनायें
एक टिप्पणी भेजें