हिंदी गजलों-नज्मों-कविताओं के फलक पर सूर्य भानु गुप्त एक बड़ा नाम है. हिंदी साहित्य से जरा भी रूचि रखने वाला पाठक इस नाम से अपिरिचित नहीं. लहजे की तल्खी और व्यंग्य के धार क्या होती है, यह रचना में देखें.
कुर्सियाने के नए तौर निकल आते हैं
अब तो लगता है किसी से न मरेगा रावण
एक सर काटिए सौ और निकल आते हैं.
ऐसा माहौल है, गोया न कभी लौटेंगे
उम्र भर क़ैद से छूटेंगी न अब सीता जी
राम लगता है अयोध्या में नहीं लौटेंगे.
इंतजार और अभी दोस्तों करना होगा
रामलीला जरा कलयुग में खिंचेगी लम्बी
लेकिन यह तय है कि रावण को तो मरना होगा.
शनि राहु युति के परिणाम
2 दिन पहले
7 टिप्पणियां:
वर्तमान की विसंगति को अच्छे तरीके से रखा गया है ...
और अंत का आशावाद बड़ा ही काबिले-तारीफ है ...
ये सच है रावण का मारना तय है ... पर इस कलयुग के रावण का क्या होगा ....
अच्छा व्यंग है ...
आज के समाज पर एक तीखा व्यंग, बहुत अछ्छा लगा
वर्तमान का सच लेकिन आशावाद के साथ शुभकामनायें
बहुत-बहुत धन्यवाद
accha kataksh.......
सही कहा । सत्य की जीत तो होगी, बस थोड़ा वक्त लगेगा । रावण को तो एक दिन मरना ही होगा ।
एक टिप्पणी भेजें