बिना लफ्जों का कोई कोई ख़त पढा क्या ?
मुहब्बत से , कभी पाला पडा क्या ?
अगर तुम प्यार का मतलब न समझे
तो सारी जिन्दगी तुमने पढा क्या ?
हमारा नाम है सबकी जबाँ पर
नया किस्सा ज़माने ने गढा क्या ?
अनहलक़ की सदायें गूँजती है
कोई मंसूर सूली पर चढ़ा क्या ?
ज़बानों से सफर तय हो रहा है
किसी का पाँव रस्ते पर बढ़ा क्या ?
कलम की बात है कद है कलम का
कलम वालों में फ़िर छोटा -बड़ा क्या ?
उसे हम आदमी समझे थे, लेकिन
वो सचमुच हो गया चिकना घडा क्या ?
तुम उसके नाम पर क्यों लड़ रहे हो
कभी अल्लाह , ईश्वर से लड़ा क्या ?
1 टिप्पणी:
बहुत सुन्दर गजल,
सभी शेर अच्छे लगे
वीनस केसरी
एक टिप्पणी भेजें